बहुत से लोग अपनी अच्छे घर को कम दाम में बेच कर चले जाते है। कुछ लोगों की कभी-कभी ये मजबूरी होती है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है संपन्न घर होते हुए भी आपके पडौसी अपना घर बेच कर दूसरी जगह शिफ्ट हो जाते है। कभी आपने सोचा है आखिर ऐसा क्या कारण है कि आपके पडौसी कम दामों में घर को बेचकर शिफ्ट हो गए है। दरअसल, इसके पीछे भी वास्तु दोष बताया गया है।
दक्षिणमुखी प्लाट हो या घर कई बार इसलिए सस्ते से सस्ते में बेच दिया जाता है क्योंकि ऐसे घरों को खरीदना शुभदायी नहीं माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक, मान्यता है कि ऐसे घर परिवार और परिवार की सुख-शांति और तरक्की में बाधा डालते हैं, क्योंकि दक्षिण दिशा यम की दिशा होती है।
जिसके कारण कई बार ऐसे प्लाट या घर बिक तक नहीं पाते। वास्तु के अनुसार, ऐसे घरों को लोग सही नहीं मानते है। अगर दक्षिणमुखी घर या प्लाट ले रहे तो किन बातों या वास्तु को ध्यान में रखना जरूरी है, आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-According to Vastu, it is inauspicious to take this direction home, before buying, know these things