कात्यायनी नवदुर्गा या हिंदू देवी पार्वती (शक्ति) के नौ रूपों में छठवीं रूप हैं। इनकी पूजा कल्याणकारी होती है। चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन (सोमवार) आज पूजा की जाती है। मां कात्यायनी की पूजा-उपासना करने से जातक को हर काम में सफलता आसानी से मिल जाती है। इनकी भक्ति से डर और रोगों से मुक्ति मिलती है और सभी समस्याओं का समाधान होता है।
मान्यता है कि देवी कात्यायनी की पूजा से घर में सुख शान्ति का आह्वान होता है। विवाह के बाद दाम्पत्य जीवन में समस्या के अलावा वैवाहिक कार्य में हो रही देरी होने पर मां कात्यानी की पूजा करना बेहद लाभप्रद मानी गई है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Chaitra Navratri 2020: Worshiping mother Katyayani removes every crisis, learn story and importance