अक्सर वास्तु में पेड-पौधे लगाने के नियम बताए जाते हैं लेकिन कुछ वृक्षबेल भी ऐसी होती हैं, जिनका वास्तु सम्म्त स्थान न हो तो वे भी जातक को मुश्किल में डाल सकती हैं। वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर बेल नहीं चढानी चाहिए। हममें से ज्यादातर लोग यह गलती करते हैं।ध्यान रहे कि घर के मध्य में कोई बडा वृक्ष नहीं लगाना चाहिए। इससे दुर्भाग्य में बढोतरी होती है। यह भी ध्यान रहे कि पूर्व व उतर दिशा में छोटे व हल्के पौधे होने चाहिए। वास्तु के अनुसार घर में लगाए गए वृक्षों की कुल संखया सम होनी चाहिए।
कुछ लोग मनीप्लांट की बेल को घर के बाहर भी रखे देते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार घर के अंदर लगाना चाहिए क्योंकि यह भाग्यवर्धक होती हैं।
ध्यान रहे कि बड़े व घने वृक्ष हमेशा दक्षिण व पश्चिम दिशा में ही लगाने चाहिए। पत्थरों के बुतों से बना उपवन भवन के र्नैत्य कोण में ही होना चाहिए। भवन के द्वार के बिल्कुल सामने वृक्ष नहीं लगाना चाहिए। इससे द्वार वेध बनता है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Do not forget to put a bell on the main entrance of the house, otherwise it may be inauspicious