happy dussehra 2019: पूरे देश में दशहरे का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। दशहरा को हम बुराई पर अच्छाई की जीत और अहंकार का वध मानते हैं। हर वर्ष रावण दहन के साथ ही हम समाज में इस सीख को स्थापित रखने की कोशिश करते हैं। वहीं, शारदीय नवरात्र के नौ दिन पूरे होने पर इस दिन दुर्गा प्रतिमाओं के साथ जवारे विसर्जन करने का भी विधान है। इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों करीबियों को भेजें शुभकामना संदेश। यहां पढ़ें ये शुभकामना संदेश
Dussehra 2019: विजयादशमी के मौके पर ऐसे शेयर करें अपने दोस्तों को हैप्पी दशहरा
इस दशहरे हर मनुष्य बस एक नेक काम करें
अंतर्मन में पनप रही हर बुराई का सर्वनाश करें
इसी कामना के साथ आपको दशहरे की शुभकामनाएं
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको
आपकी जिंदगी सपनों जैसी खूबसूरत हो जाए
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनाएं


