हर इंसान चाहता है कि उसे मनचाहा जीवनसाथी मिले और इसके लिए वह लाख जतन करता है। लेकिन बहुत बार ऐसा हो नहीं पाता है और इस बात का सभी को अफसोस होता है। लेकिन अगर आप फेंगशुई के उपाय करें तो उसमे इसका समाधान है। फेंगशुई ज्योतिष के मुताबिक, ऐसे कुछ टिप्स है जिन्हे अपनाकर आप मनचाहा जीवनसाथी पा सकते हैं।
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, इन टिप्स को अपनाने के बाद आपके अंदर पोजिटिव एनर्जी आना शुरू हो जाएगी और उसके बाद आप जैसा पार्टनर चाहते हैं आपको वैसा ही व्यक्ति आसानी से मिल जाएगा। फेंगशुई के उन टिप्स के बारे में आइए जानते है।
फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक, बेडरूम में अगर सिंगल चेयर, सोफा आदि रखा है तो उसे जोड़े में रखना चाहिर और सिंगल चेयर का मतलब है कि आपको अकेले रहना पसंद है इस वजह से जोड़े में सामना रखे।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-If you also want to get the desired life partner, then follow Feng Shui …