समुंद्र शास्त्रों में बताया गया है जहां झाड़ू का अपमान होता है, वहां पर धन संबंधी हानि होती है। क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी यानी धन का प्रतीक माना गया है। कहा जाता है कि झाड़ू पर पैर लगने से मां लक्ष्मी का अनादर होता है।
यदि ऐसा आप के जाए तो उसी वक्त मां लक्ष्मी से क्षमा-प्रार्थना कर लेनी चाहिए।आइए आज हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आपके घर में लक्ष्मी का वास होगा।
(1) घर में कभी भी झाड़ू को उल्टा न रखें, इसे अपशकुन माना जाता है। ध्यान रखें की झाड़ू धन के समान होती है जिसे हमेशा छुपाकर रखना चाहिए क्यूंकि झाड़ू स्वयं लक्ष्मी का रूप होती है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Oceanography: Maa Lakshmi is like a broom, Dhanavarsha is done by doing these works.