ग्रहों की स्थिति- सूर्य उच्च का होकर मेष राशि में हैं। शुक्र स्वग्रही होकर वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। शनि, मंगल और गुरु मकर राशि में हैं। शनि स्वग्रही हैं, मंगल उच्च के हैं और गुरु नीच के हैं। तिकड़ी अच्छी नहीं कही जाएगी। चंद्रमा कुंभ राशि में ठीक कहे जाएंगे और मीन राशि में बुध बिल्कुल ठीक नहीं कह जाएंगे। यह अच्छी ग्रह स्थिति नहीं है लेकिन भयावह स्थिति नहीं है। बस अपना ध्यान रखने की जरूरत है। इसमें मानसिक स्थिति खराब हो सकती है। मन खराब होने के नाते आप कहीं कोई उटपटांग हरकत न कर दें इसका ध्यान रखें। बाकी सब ठीक हो जाएगा।
राशिफल-
मेष-लाभप्रद स्थिति है लेकिन शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। सब कुछ किनारे रखकर शरीर पर ध्यान दीजिए। प्रेम की स्थिति भी मध्यम है। सूर्यदेव को जल देना अच्छा रहेगा। अपने मन की सुनिए। किसी के बहकावे में मत आइएगा।
वृषभ-स्थिति कुल मिलाकर अच्छी है। मन पर ध्यान रखें। नस और त्वचा से सम्बन्धित दिक्कत न हो इस पर ध्यान रखें। स्वास्थ्य मध्यम है। प्रेम बहुत ध्यान देकर चलने की जरूरत है। व्यवसाय ठीक है। उसकी चिंता न करें। शनिदेव को मानसिक रूप से प्रणाम करें। हरी वस्तु पास रखें।
Rashifal | 19 april 2020 | जानें कैसा रहेगा आपके लिए 19 अप्रैल का दिन
मिथुन-बहुत बचकर पार करें। इम्यून सिस्टम पूरी तरह डाउन है। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यवसाय सब मध्यम है। आप पूरी तरह से रक्षात्मक रहें। मां काली पर भरोसा रखें। मां के किसी रूप को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। सब अच्छा होगा।
कर्क-बहुत ध्यान देकर आगे बढ़ें। किसी तरह का नुकसान सम्भव है। शारीरिक, प्रेम,व्यवसाय किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। बहुत रक्षात्मक चलने की जरूरत है। भगवान शिव की अराधना करें।
सिंह-कुछ लाभ के अवसर मिलेंगे लेकिन शारीरिक रूप से कोई रिस्क न लें। सूर्यदेव को जल देना अच्छा रहेगा।
कन्या-बहुत बचकर पार करें। किसी चीज पर भरोसा न करें। सिर्फ अपना बचाव करें। हरी वस्तु पास रखें। स्वास्थ्य, व्यवसाय, प्रेम सब मध्यम है।
तुला-मन पर ध्यान दें। मानसिक चिंता बंद करें। कुछ भी नुकसान नहीं होगा आपका। अज्ञात भय परेशान कर रहा है आपको। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यवसाय सब मध्यम है। आगे चलकर सब ठीक होगा। नायक-नायिका की भांति चमकेंगे। हरी वस्तु पास रखें।
वृश्चिक-भौतिक सुख-सम्पदा की कमी महसूस करेंगे। आगे चलकर सब ठीक हो जाएगा। केवल स्वास्थ्य पर ध्यान दें। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यवसाय तीनों मध्यम है। हनुमान जी को मानसिक तौर पर प्रणाम करना आपके लिए उचित होगा।
धनु-एक तरह से सकारात्मक उर्जा का आपमें संचार होने लगा है। आगे चलकर बहुत अच्छा करने वाले हैं आप। बस इस समय स्वास्थ्य पर ध्यान दें। व्यापार आगे चलकर ठीक हो जाएगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। हनुमान जी को प्रणाम करें मानसिक तौर पर, अच्छा होगा।
मकर-कुटुम्बीजनों का साथ होगा। लेकिन शब्दों का सही चयन करके उनसे बात करें। कहीं अभी निवेश न करें। व्यवसाय, स्वास्थ्य और प्रेम तीनों मध्यम है। मां काली की अराधना करें, मानसिक रूप से। अच्छा होगा।
कुंभ-अच्छी स्थिति है। पहले से सुधार है लेकिन फिर भी अभी व्यवसाय, स्वास्थ्य और प्रेम तीनों में रिस्क लेने लायक नहीं है। बहुत ध्यान देकर आगे बढ़ें। हरी वस्तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें, मानसिक रूप से।
मीन-बहुत जरूरत है कि आप अपने मन पर काबू रखें। स्वास्थ्य भी मध्यम है। व्यवसायिक स्थिति आगे चलकर बहुत अच्छी होने वाली है। नायक-नायिका की भांति चमकेंगे आप। हरी वस्तुओं का दान करना आपके लिए अच्छा होगा।
प्रस्तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।