Surya Rashi Parivartan april 2020: सृष्टि में ऊर्जा के स्रोत भगवान सूर्य 13-14 अप्रैल के मध्य राशिपरिवर्तन कर रहे हैं। पिछले एक महीने तक मीन राशि में रहने के बाद अब वह 14 अप्रैल से मेष राशि पर होंगे। सूर्य अब अगले एक महीने तक यानी 13 मई तक मेष राशि में रहेंगे। सूर्य के इस राशि परिवर्तन के दौरान विभिन्न राशियों पर इस गोचर का अलग-अलग प्रभाव रहेगा। जानकारों के अनुसार अप्रैल में हो रहा सूर्य का राशिपरिवर्तन ज्यादातर राशियों के लिए उन्नति और सौभाग्य के अवसर लाएगा। लेकिन दो राशियों के जातकों को अगले एक महीने तक विशेष सावधानी से काम लेना होगा। यह दो राशियां हैं वृषभ और कन्या।
आइए जानते हैं सूर्य का राशि परिवर्तन का वृषभ और कन्या पर क्या होगा असर-
वृषभ राशि पर प्रभाव :
वृषभ राशि के जातकों को अगले एक महीने तक फिजूलखर्ची पर लगाम लगाना होगा, इस दौरान आपके हाथ से अनावश्यक खर्च हो सकते हैं। साथ ही इस दौरान किसी को कर्ज देने से बचना चाहिए नहीं तो आपका धन अड़चन में फंस सकता है। कहीं पर धन लगाना फायदे का सौदा नहीं होगा इसलिए निवेश से बचें।
कन्या राशि पर प्रभाव:
कन्या राशिवालों को 13 अप्रैल से 14 मई तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। विश्वासघात का शिकार हो सकते हैं। कोशिश करें कि किसी अजनबी पर भरोसा न करें। हो सकता है कि आप इस दौरान कोई गैरकानूनी कार्य कर बैठें और मुश्किल में पड़ जाएं। कोशिश करें इन सब बातों को ध्यान में रखकर बहुत ही संभलकर कदम बढ़ाएं।